जनपथ न्यूज डेस्क
Report: गौतम सुमन गर्जना
Editor: राकेश कुमार
25 फरवरी 2023

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला गुरुवार से शुरू हुआ। उद्‌घाटन सांसद अजय मंडल,विधायक गोपाल मंडल, अली अशरफ सिद्दीकी, बीएयू के वीसी डॉ. दुनिया राम सिंह, टीएमबीयू के वीसी प्रो. जवाहर लाल आदि ने की। बीएयू के कुलपति ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय बेरोजगार युवाओं रोजगार देने के लिए के लिए पहल करेगा। कृषि से जोड़कर युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराया जाएगा। किसानों के लिए जो ई निरोग ऐप लांच किया गया है इससे किसानों को काफी सहुलियत होगी।

किसान फसलों में लगने वाली बीमारी का आसानी से पता लगा सकेंगे। कहा कि, उत्तम किस्म की बीज किसानों के बीच पहुंचाने के लिए विवि प्रयास करेगा। मेला में पहले दिन किसानों की भीड़ रही। 150 स्टॉल पर लगी प्रदर्शनी में उद्यान, हाइड्रोपोनिक तकनीक, विभिन्न कृषि उत्पाद आकर्षण के केंद्र रहे।जीविका दीदी द्वारा लगाए गए कई तरह के अचार, शहद स्टॉल को लोगों ने सराहा। किसान मेला में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मैथली, अंगिका, भोजपुरी गीतों पर किसान व स्थानीय दर्शक झूमे। सांसद अजय मंडल ने कहा कि किसान भी अब स्मार्ट होंगे। यहां शोध कर कई तरह की नई बीज व तकनीकों के बारे में किसानों को बताया जा रहा है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। भागलपुर का मशहूर कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की भी नई किस्म लाई जाएगी। गोपाल मंडल ने कहा कि किसान सलाहकार अपना काम सही से करें तो किसानों को परेशानी नहीं होगी।

Loading