जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
13 जनवरी 2023
जनता दल युनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है। बेटी सुभाषिनी ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि पापा नहीं रहें। बीती रात उनकी तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था 12 जनवरी को ही रात के 9 बजे उनका देहांत हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी राजनीतिक दल के नेताओ ने अपना शोक संवेदना प्रकट किया है। बताते चले कि वे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के समय का नेता थे ।और उनकी तीनों के साथ खूब तिकड़ी जमती थी ।वे मध्य प्रदेश यूपी और बिहार के मधेपुरा से लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी लोहा मनवाने वाले यादव परिवार से आते थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समकालीन समय में कई बार केंद्रीय मंत्री बने थे साथ ही विभिन्न केंद्रीय मंत्रियो के पदों पर भी रहे।