बिहारराज्य

नीतीश कुमार के शासन में एकता और भाईचारा का है माहौल : शाह हसन

सीएम नीतीश के आवास पर सज्जादनशीनों व मुस्लिम बुद्धिजीवियों की हुई बैठक

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
3 जनवरी 2022

भागलपुर/ पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के वुद्धिजीवियों और प्रदेश के खानकाहों के सज्जादानशींनों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खुद सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने की। बैठक में समाज में एकता, भाईचारा और समाज में नफरत फैलाने वालों को किस प्रकार रोका जा सकता है, इस पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में देश के प्रसिद्ध खानकाए-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है और समाज में एकता और भाईचारा का माहौल कायम है। उन्होंने उनके सुशासन पर उम्मीद और भरोसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में मजीद अल्पसंख्यक समुदाय का विकास निश्चित रुप से होगा। सैयद शाह हसन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बीच शिक्षा और तेजी से विकास हो, इसके लिए प्रदेश के हर जिले में पलस-टू अल्पसंख्यक आवासीय विधालय खोलने का प्रावधान है और शीघ्र ही इसपर काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को पहले से और बेहतर बनाया जाएगा।

इस मौके पर खानकाह-ए-मुनीमिया मितन घाट के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीम मुनीमी, खानकाह-ए-बाहर शरीफ के सज्जादानशीं सैयद सैफुद्दीन फिरदौसी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, युसुफ हुसैनी, डाॅ.अब्दुल हैय, अब्दुल्ला बुखारी आदि मौजूद थे।

Loading

Related Articles

Back to top button