जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
18 दिसंबर 2022
पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार को मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने मतदान के सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश और निर्देश जारी किए हैं। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतें शामिल हैं। पहले चरण में 6965 केंद्रों पर मतदान केंद्र है। नगर निकाय चुनाव पटना में संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, निजामत मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, पालीगंज, पुनपुन में चुनाव हो रहा है।
बता दे कि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। पहले चरण के मतदान की मतगणना 20 दिसंबर मंगलवार को होगी और चरण के मतदान की मतगणना शुक्रवार 30 दिसंबर को होगी। पिछली चुनाव की तरह इस बार भी किसी उम्मीदवार को पार्टी विशेष के चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।