वरिष्ठ अधिकारी के अवैध निर्माण से पड़ोसीयों को परेशानी

जनपथ न्यूज़ पटना -अक्सर देखा जाता है अपने पद का दुरुपयोग या अपने पावर का बेजा इस्तेमाल बड़े अधिकारी ही करते हैं । ताजा मामला पटना के एजी ऑफिस हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी का है जहां कोलकाता महालेखाकार कार्यालय में पदस्थापित बड़े अधिकारी पीके सिंह का मकान ए 311 है । उनके बगल में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखा अधिकारी शशि भूषण प्रसाद का भी मकान है । श्री सिंह के द्वारा अपने मकान ए 311 के सामने अवैध तरीके से पक्की सीढ़ी का निर्माण करवाया गया है । जिसके कारण पड़ोसी शशिभूषण प्रसाद सहित तमाम ऐसे लोग हैं जो वहां रहते हैं उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस बावत श्री प्रसाद ने एजी ऑफिस हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है की श्री सिंह के द्वारा निर्मित अवैध पक्की सीढ़ी को ध्वस्त किया जाए जिससे आम लोगों को सहूलियत मिल सके । यह अवैध निर्माण श्री सिंह के द्वारा किया गया है जो उनके प्रतिष्ठित पद की गरिमा को अनुरूप नहीं है । अगर बड़े अधिकारी ऐसा करेगे तो समाज मे गलत संदेश जाएगा ।