बिहारबिहार के ताजा खबरें

पटना में सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार की प्रस्तुति

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा
Edited by: राकेश कुमार
9 नवंबर, 2022

पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय और स्पीक मैके बिहार के संयुक्त तत्वावधान में मगंलवार को दक्षिण भारत से आए सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक विद्वान मैसूर चन्दन कुमार संगत पर विद्वान अजित कुमार, वायलिन तथा मृदंगम पर विद्वान अर्जुन कुमार द्वारा कला एवं शिल्प महाविद्यालय में भव्य प्रस्तुति दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर, साथ में राग कल्याणी से बांसुरी की धुन का दिव्यम सुंदरम वातावरण का अनुभूति और एक ताल में निबद्ध रचना के बाद शंकर स्तुति आदि कई प्रस्तुति दी गई। मृदंगम, बांसुरी और वायलिन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम में संगीत का दिव्य समावेश से श्रोताओं की आनंद का प्रदर्शन उनके द्वारा बजाई तालियों की गूंज से हो रहा था।

इस कार्यक्रम में कला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय एवं अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के साथ डॉ व्यमेश झा, विनोद कुमार, प्रो. मनोज प्रभाकर, राजन दिव्यांशु, ओसामा फोटोग्राफर, मुरारी शर्मा, कमलेश कुमार, आलोक चौबे, अवधेश झा, अश्विनी कुमार, प्रभाकर नंदन सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं शहर के अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

Loading

Related Articles

Back to top button