ताजाखबरब्रेकिंग न्यूज़

हथियारों के जखीरे के साथ भागलपुर के दो तस्कर आसनसोल में गिरफ्तार….

जनपथ न्यूज डेस्क

Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
7 सितंबर 2022

भागलपुर : पश्चिम बंगाल में पंचायती राज चुनाव को लेकर हथियारों की बढ़ी मांग को पूरा करने जा रहे भागलपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार तस्करों की पहचान छोटू उर्फ कटकुन उर्फ राजा और बलराम उर्फ साईं के रूप में हुई है। दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं, जिनकी रिश्तेदारियां मुंगेर में बताई गई है। दोनों को आसनसोल के सालनपुर थाना क्षेत्र के बंगाल- झारखंड सीमा पर रूपनारायणपुर बिहार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो कार्बाइन, 12 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किया गया है।

एसटीएफ की टीम ने दोनों को सालनपुर थाने की पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। पुलिस की टीम ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके पास से बरामद मोबाइल के जरिए हथियार तस्करों के बड़े सिंडिकेट को उजागर बहुत जल्द कर देने का दावा सालनपुर पुलिस ने किया है। पुलिस छोटू और बलराम को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिqल किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की आपूर्ति किसके लिए की जा रही थी। इसे लेकर बंगाल एसटीएफ की टीम दोनों को लेकर भागलपुर और मुंगेर पुलिस के संपर्क में है। रिमांड की अर्जी स्वीकृत होते ही किसी भी वक्त भागलपुर और मुंगेर पहुंच जाएगी।

Loading

Related Articles

Back to top button