जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
5 जुलाई 2022
पटना: इस वक्त की सबसे बड़ी
पटना के रूपसपुर इलाके से आ रही है जहां पूर्व जिला पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। गुड्डू सिंह रूपसपुर थाना क्षेत्र के वैश्वशरैया नगर में साकेत सदन के फ्लैट में रहते थे। रूपसपुर पुलिस ने पूर्व जिला पार्षद के घर के कमरे से उनका शव बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनो का कहना है कि गुड्डू सिंह की हत्या की गई है। घटनास्थल पर जानकारी के बाद रूपसपुर पुलिस भी पहुंची साथ ही दानापुर एएसपी अभिनव धीमान भी पहुंचे और मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मामले की तफ्तीश चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस तरह से हत्या की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर के तीसखोरा गांव के निवासी राकेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह गोला रोड स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी अलका कुमारी एवं एक बटे 17 वर्ष के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि उनकी एक बेटी है जो देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है।