जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
रिपोर्टेड by: राकेश कुमार
03 जून 2022
पटना: बिहार की राजानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए है और पटना में हत्या और लूट की घटना आम बात हो गई है। ताजा मामला पटना के गर्दानीबाग थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी का है। बता दे कि अपराधियों ने राजधानी में एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर लूटकर आराम से फरार हो गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक से आए अपराधी ग्राहक बनकर एक-एक करके दुकान के अंदर प्रवेश किया और पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी घबड़ा गए और डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थानापुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।