तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवार को मारा थप्पड़……
Report: न्यूज डेस्क, जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 24, 2022
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को अपने पार्टी के विधान परिषद चुनाव में भोजपुर से उम्मीदवार अनिल सम्राट पर हाथ उठा दिया। ये घटना शुक्रवार शाम इफ़्तार के बाद बताई जा रही हैं। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेजप्रताप जो अनिल सम्राट से कुछ डिजिटल मीडिया पर अपने बारे में अपशब्दों के इस्तेमाल से ख़फ़ा थे और मौक़े की तलाश में थे कि उनसे बदला लें, लेकिन जो लोग वहां मौजूद थे उनके अनुसार जैसे तेजप्रताप ने हाथ उठाया, अनिल सम्राट ने भी उसी अंदाज़ में उनका जवाब दिया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने उन दोनों को अलग-अलग किया। हालांकि इस संबंध में कोई वीडियो ना रहने के कारण मामला बहुत वायरल नहीं हुआ।
दरअसल तेजप्रताप विरोधियों से अधिक अपने पार्टी के लोगों ख़ासकर तेजस्वी यादव के नज़दीकियों को अपने निशाने पर रखते हैं। उनका रोना है कि पार्टी में कोई उन्हें भाव नहीं देता और सब उन्हें नज़रअंदाज करते हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने नव निर्वाचित विधान पार्षद सौरव कुमार के ख़िलाफ़ कई आरोप लगाए थे, लेकिन चूंकि तेज प्रताप ने अपनी इमेज एक ऐसे विवादास्पद नेता की बनाई है, जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता। लेकिन शुक्रवार की घटना के बाद अब तय माना जा रहा हैं कि आने वाले दिनो में तेज प्रताप ने किसी को इस अंदाज में मज़ा चखाने की कोशिश की तो शायद उन्हें फिर अनिल सम्राट के अंदाज में ही जवाब के लिए तैयार रहना होगा।