भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार…
भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार…
जनपथ न्यूज डेस्क, सहरसा
रिपोर्ट: विकास कुमार
Edited by: राकेश कुमार
बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है लेकिन सहरसा पुलिस भी अपराधियों के हौसले पर लगाम लगा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र से है। सहरसा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती स्थित एक लॉज के मकान पर बुधवार की दोपहर भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी में दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, पांच की संख्या में जिंदा कारतूस के भी बरामद होने की सूचना मिली है। इसको लेकर आज एसपी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता किया गया । एसपी लिपि सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार को सहरसा बस्ती के पास एक लॉज में एक जगह जमा किया जा रहा है। पुलिस ने द्वारा त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी किया गया जिसमें दो की संख्या में पिस्टल दो की संख्या में देशी कट्टा पांच की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया साथ ही उक्त लॉज के कई कमरों से चार की संख्या में तलवार , तीन की संख्या में फरसा एवं मारपीट करने के अन्य लोहे के हथियार सहित लाठी डंडा भी बरामद हुआ है। जबकि मौके से ही 8 की संख्या में युवक को भी हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। उनके निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छुपे अपराधियों के गिरफ्तारी की छापामारी की भी तैयारी हो रही है। वहीं अन्य हथियार बरामद के भी प्रयास किए जा रहे है।