सहरसा में हथियार के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ लोग गिरफ्तार……
न्यूज डेस्क, सहरसा
जनपथ न्यूज
Reported by: विकास कुमार
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 12, 2022
बिहार के सहरसा जिले में अपराधियो का तांडव लगातार जारी है और सहरसा पुलिस भी अपराधियों को रोकने में लगीं हुई है क्योंकि हर दिन अपराध हो रहा है और हर दिन प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सहरसा से है। सहरसा पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दे कि सहरसा जिले में आए दिन लूट और हत्या जैसी घटनाओं से जिले में आतंक मचा हुआ था और पुलिस द्वारा भी लुटेरी की खोजबीन लगातार जारी था। इसी आलोक में सहरसा पुलिस को सुचना मिली की भारी संख्या में अपराधी एक लॉज में इकट्ठा हुए है। सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ सदस्य को गिरफ़्तार कर लिया। इसमें से चार सहरसा का रहने वाले है जबकि चार सुपौल जिले के रहने वाले है। गिरफ्तार हुए लुटेरों के पास से एक एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस के साथ एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी से सहरसा में लूट से जिला वासी राहत के सांस लेंगे।