नालंदा जिले के छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड की मुख्य आरोपी सुनीता मैडम समेत 7 गिरफ्तार…………

राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
जनवरी 23, 2022

नालंदा: सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ला में पिछले 15 जनवरी को हुए जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत की मास्टरमाइंड सुनीता मैडम को समेत 7 आरोपी को आखिरकार 8 दिनों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है।

मास्टरमाइंड सुनीता पुलिस के हाथ तब लगी जब कोर्ट की ओर से घर पर चिपकाए गए इश्तेहार की उसे भनक लगी। कोर्ट में काम के सिलसिले में सुनीता बिहार शरीफ पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ‘जाल बिछाकर’ सोहसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि एक की गिरफ्तारी इसी थाना इलाके से, जबकि अन्य की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है। सभी फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जो लगातार बिहार सहित झारखंड में भी छापेमारी में जुटी हुई थी। इसी क्रम में घटना के मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी उर्फ मैडम सहित सात को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार हुए लोगो में गौतम प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी उर्फ लमकी उर्फ मैडम, स्वर्गीय लाला पासवान की पत्नी मीना देवी उर्फ बुढ़िया, सुनील राम का पुत्र संटू कुमार उर्फ संटू राम, गौतम प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार, कृष्णकांत चौधरी का बेटा डिंपल कुमार, अवधेश प्रसाद का बेटा सौरभ कुमार, महेश चौधरी का बेटा संतोष चौधरी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *