पीडीएस के दुकानदारों को सरकारी सेवक करें घोषित मानदेय 50 हजार किया जाए

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
24 जनवरी 2023

भागलपुर : देशभर के सभी राज्याें के साथ बिहार के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं का मासिक मानदेय 50 हजार करने की मांग के लिए 22 मार्च काे दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन तक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही विक्रेताओं काे सरकारी सेवक घाेषित करने की मांग पर पीएम काे ज्ञापन साैंपा जाएगा। जबकि 7 से 9 फरवरी के बीच बिहार के सभी 38 जिलाें के 55 हजार पीडीएस विक्रेता पाॅस मशीन बंद कर हड़ताल पर रहेंगे।
ये बातें फेयर प्राइस डीलर्स एसाेसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने कही। माैका था तिलकामांझी राेड स्थित वृंदावन विवाह भवन में भागलपुर जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसाेसिएशन के राज्यस्तरीय सम्मेलन का। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री अरविंद चाैधरी ने किया।

इस दाैरान प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि एसाेसिएशन की 8 सूत्री मांग बिहार सरकार के पास पेंडिंग है। जबकि भारत सरकार के पास 9 सूत्री मांग पेंडिंग है। इनमें मुख्य मांग है कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेता काे औसतन 50 हजार रुपए मानदेय के रूप में तय किया जाए। मांगाें के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु ने आंदाेलन की घाेषणा की।
इसमें पहले चरण में 7 से 9 फरवरी के बीच बिहार के 38 जिलाें के 55 हजार जनवितरण विक्रेता तीन दिन तक पाॅस मशीन बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। दूसरे चरण में 22 मार्च काे देशभर के विक्रेता दिल्ली पहुंच कर रामलीला मैदान से संसद भवन तक प्रदर्शन करेंगे। पीएम काे मांगाें से संबंधित ज्ञापन साैंपेंगे. प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसाेसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजन यादव काे सफल सम्मेलन के लिए बधाई दी।
वहीं जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडाें का दाैरा कर संगठन काे मजबूत बनाएंगे। राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर घाेषित कार्यक्रम में भागलपुर के विक्रेता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्हाेंने कहा कि विक्रेता काे अनाज गाेदाम से माप-ताैल कर नहीं दिया जाता है। जबकि लाभुक काे विक्रेता ताैल कर अनाज देते हैं। इसलिए विक्रेता काे भी गाेदाम से माप कर अनाज दिया जाए।

जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाए.इस माैके पर एमएलसी डाॅ० एनके यादव, डाॅ० अजय कुमार सिंह, डाॅ० बीणा यादव,प्रदेश सह मंत्री मनाेज कुमार सिंह, संगठन मंत्री विनाेद शंकर कर्ण, माे. शमशाद आलम, रामाकांत, सूर्यदेव पासवान, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश पांडेय, सुनील सुमन, कृष्णानंद गुप्ता, प्रदीप यादव, आनंद, प्रमाेद समेत कई विक्रेता माैजूद थे।

Loading