केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में 36वी राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
22 अगस्त 2025
पटना: केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में छत्तीसगढ़ 36 बी राष्ट्रीय संसद युवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में आधार दर्जन से अधिक केंद्रीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय में संसद की तरह छात्र एवं छात्राओं को दो वर्ग सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में विभाजित किया गया था।
अपनी अपनी भूमिका को निभाते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के छात्रों ने एक मंझे हुए राजनेताओं की तरह वाद विवाद में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देश के कई ज्वलंत मुद्दे को उठाया गया जिस पर पक्ष एवं विपक्ष के छात्रों के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली। जिसको देखकर स्पीकर ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया।
अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में हुए वाद विवाद दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय रहा। प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं के साथ कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे।