जनपथ न्यूज़  मेरी जिंदगी संवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ गोकुल की हर गली में मथुरा की हर गली में कान्हा को ढूंढता हूं । हर गली में छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा एवं जट जटिन लोक नृत्य एवं गीत से 36वी बार बिहार कलाश्री एवं पत्रकार श्री अवार्ड एवं रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कंकड़बाग कॉलोनी स्थित राजा उत्सव हॉल में किया गया। जिसका उद्घाटन उदय नारायण चौधरी पूर्व अध्यक्ष बिहार विधानसभा, पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद मर्चेंट नेवी के रिटायर ऑफिसर कैप्टन राजेश कुमार दिप श्रेष्ठ एवं मुकेश साह ने स्वर्गीय यमुना चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया स्वर्गीय यमुना जी बिहार के गव्य आंदोलन के प्रणेता एवं हरित क्रांति के संवाहक कहलाते रहे है । अतिथियों के उदगार के साथ आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण मुकेश साह समाजसेवी ममता देवी एवं समारोह की अध्यक्षता महासचिव- सह-निदेशक विश्व मोहन चौधरी ‘संत’ ने किया अतिथियों के हाथों बिहार कला श्री अवार्ड से पूजा शर्राफ, संजय सिंह ,उत्तम मिश्रा, सौम्या शंकर,महिमा शंकर ,अनीषा सिंह ,राजा स्वराज ,दीपमाला, प्रीति कुमारी, आशीष वनिक, निशिका दीक्षा,लक्ष्मी अरोड़ा,श्रेया ।

चक्रवर्ती, विष्णु थापा, आकाश कुमार एवं बिहार पत्रकार श्री अवार्ड से मोहम्मद खालिद रशीद, पूजा कुमारी ब्रजेश कुमार, राम नारायण पाठक को दिया गया । बिहार रत्न साहित्य सृजन में डॉक्टर अभिषेक कुमार,योगा के रूपम कुमार निर्माण में वासिफ अली कला में भोजपुरी गायक उमेश कुमार सिंह एवं रेनू भारतीय एवं चिकित्सा में डॉक्टर अमरीश कुमार को सम्मानित किया गया । साथ ही इस बार विहार कला शिरोमणि का उप शास्त्रीय गायन में पंडित दिनेश पांडे को दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गान बंदना के बाद मिथिला का जट जतिन और सोहर बच्चों द्वारा साथ ही शराबबंदी पर नित्य पापा शराब नहीं पीना स्तरीय रहा जिसमें गौरी कुमारी तनु कुमारी, सोनाली कुमारी , सोनम नंदिनी, सोनी वैष्णवी सोनी एवं आरती कुमारी ने किया । अन्य गीत और नृत्य में सन्नी , प्रीति,लक्ष्मी,निशिका, दीक्षा आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *