पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार में 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

जनपथ न्यूज़ डेस्क

Edited by: राकेश कुमार

11 जुलाई 2025

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को राज्य के 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), पटना का एसपी नियुक्त किया गया है। वैभव शर्मा के नेतृत्व में कटिहार पुलिस ने हाल के महीनों में कई आपराधिक मामलों का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया था, जिसके कारण उनका यह ट्रांसफर काफी अहम माना जा रहा है।

वहीं, पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीएमपी-8 (बिहार सैन्य पुलिस) का समादेष्टा बनाया गया है। माना जा रहा है कि निगरानी ब्यूरो में उनके अनुभव का लाभ अब बिहार सैन्य पुलिस को मिलेगा, खासकर फोर्स प्रबंधन और अनुशासन के मामलों में।

सूत्रों के अनुसार, इस तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है। बिहार सरकार समय-समय पर आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करती रही है ताकि विभिन्न जिलों और विभागों में ताजगी और दक्षता बनी रहे।

Loading

Related Articles

Back to top button