हार्डकोर नक्सली मारा गया, एक एके 47 व एसएलआर जब्त

जनपथ न्यूज़ जमुई. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार की दोपहर कोलजी जंगल की पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली मारा गया। सूत्रों के मुताबिक मारा गया नक्सली पिंटू राणा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शव के पास से एक एके 47, एसएलआर और कई नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थानाक्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसे लेकर सुरक्षा बलों ने पांच दिनों से कांबिंग ऑपरेशन चला रखा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार की दोपहर तीन बजे सुरक्षा बलों को भनक मिली की नक्सलियों का दस्ता कोलजी जंगल के पास जमा है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करते हुए जंगल की ओर कूच किया, तभी रास्ते में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
दोनों ओर से तकरीबन 100 राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 207 की टीम शामिल थी। एसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना पर लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी और नक्सलियोें की तलाश की जा रही है।