पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व: मुगेरी लाल जी की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर सुनीता कुमार फाउंडेशन की तरफ से पटना के कंकड़ बाग में मुगेरी लाल स्मृति व्याख्यान एंव वेबिनार श्रृंखला ‘दो’ का आयोजन किया गया….
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी एंव प्रो. मनीन्द्र नाथ ठाकुर (JNU) ने अपनी बातें रखी…
कार्यक्रम में स्वर्गीय मुगेरी लाल जी के सामाजिक योगदान पर चर्चा की गई…कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुनीता कुमार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का ध्यान रखा गया……कार्यक्रम की शुरूआत स्वर्गीय मुगेरी लाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपीत कर कर की गई……..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन झा जी (अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी) एंव विशिष्ट अतिथि श्री लाल बाबू लाल ( पूर्व विधान पार्षद) श्रीमती सुनीता कुमार पासवान (अध्यक्षा सुनीता कुमार फाउंडेशन) संतोष कुमार (भा.रा.से.) रहें…………..
कार्यक्रम में स्वर्गीय मुगेरी लाल जी के सामाजिक योगदान पर चर्चा की गई…
कार्यक्रम में सुनीता कुमार फाउंडेशन ने मुगेरी लाल ट्रस्ट की स्थापना की घोषणा की एंव इस अवसर पर मुख्य अतिथीयों के द्वारा वेबसाइट mungerilaltrust.com का लोकापर्ण किया गया