राजधानी के बाजारों में चहल पहल

जितेन्द्र कुमार सिन्हा / ब्यूरो प्रमुख
पटना, नियम और शर्तों में छूट मिलने के बाद, अनलॉक के पहले दिन सड़को पर भीड़ और दुकानों में रौनक देखी गई।
बोरिंग रोड, बाकरगंज, कंकड़बाग, खेतान मार्केट, कदम कुंआ, अशोक राज पथ की सड़को पर आम दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही और बाजारों में आम दिनों की तरह लोगों को खरीदारी करते देखा गया।
सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी तरह के नियम टूटते देखें गए। बाजार में रौनक देखी गई, लेकिन कोरोना का भय किसी में नहीं देखा गया। दुकानों में लोग एक दूसरे से हाल चाल पूछते देखे गए।
आम दिनों की तरह कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर खिलौने आदि के दुकानों में ग्राहकों की संख्या नगण्य रही, इससे व्यापारी नाखुश दिखें। वहीं अशोक राज पथ, नाला रोड, बाकरगंज, राजधानी मार्केट, खेतान मार्केट में चहल पहल दिखी पर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखी। यहां व्यापारियों ने दुकान खुलने पर खुश दिखे और कल परसों से ग्राहकों के आने की उम्मीद कर रहे थे।
मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, रेस्टोरेंट और होटल बन्द देखे गए। नगर सेवा की बस में यात्रियों को सेनिटाइजर हाथ में लगाने के बाद बस पर बैठाया गया।