भागलपुर में महिला से जबरन मांगी रंगदारी, नहीं देने पर मार दी गोली

जनपथ न्यूज़ :- बड़ी खबर आ रही है बिहार के भागलपुर से. जहां महिला से रंगदारी मांगी गई. जब महिला ने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि घटना बरारी थाना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की बताई जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार महिला ने जब रंगदारी देने से इनकार किया तब बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई.
बता दें कि घटना बरारी थाना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि महिला कहीं पर सरकारी कर्मचारी हैं. और अपने काम से वापस लौट रही थी. इसी बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें पहले से घेर लिया. उसके बाद रंगदारी की मांग करने लगे. जब महिला ने रंगदारी देने से इनकार किया तो उसे गोली मार दी.