जनपथ न्यूज़:-अभी से ही गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। ऐसे में बस में सफर करने वालों की पहली पसंद एसी बसें बन गई हैं। एसी बसों में सफर करना लोगों की प्राथमिकता में शामिल होता जा रहा है। बिहारशरीफ से अभी पटना, गया , शेखपुरा एवं अन्य शहरों के लिए एसी बसें भारी संख्या में खुल रही है। भीषण गर्मी में यात्री साधारण बसों के बजाय एसी बसों में सफर करना ज्यादा मुनासिब समझते हैं। इसके लिए भले ही उन्हें साधारण बस की तुलना में थोड़ा ज्यादा किराया ही खर्च करना क्यों न पड़े।
बिहारशरीफ से साधारण बस सेवा में यात्रियों को पटना के लिए 80 रूपये तो गया के लिए 100 रुपये देने पड़ते है, वहीं एसी बसों में पटना के लिए 100 रूपये तो गया के लिए 120 रुपये किराए देने पड़ रहे है। वातानुकूलित बस सेवा यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक साबित हो रही है। लंबी दूरी की यात्रा करनेवालों के लिए एसी बसों की सुविधा काफी फायदेमंद है।