बिहार के ताजा खबरेंराजनीतिराज्य

बिहार: पांच लोकसभा सीटों पर 2 बजे तक 40.57 फीसदी मतदान, उमड़े लोग

जनपथ न्यूज़:- बिहार में तीसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से लगातार जारी है. इस बीच आपको बता दें दोपहर 2 बजे तक कुल 40.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटे भी शामिल हैं. बिहार में मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया में वोट डाले जा रहे हैं.
बता दें कि मधेपुरा में 37 फीसदी, अररिया में 42 फीसदी, सुपौल में 41 फीसदी, खगड़िया में 43 फीसदी, तो वहीं झंझारपुर में 2 बजे तक 39.85 फीसदी मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख नाम हैं.

आपको बता दें कि इसके पहले दूसरे चरण के चुनाव में भी कटिहार जिले में ईवीएम ख़राब होने की खबर सामने आई थी. वहीँ जमुई में वोट बहिष्कार की भी खबरें सामने आयीं थी.
इसके अलावा अगर बूथ पर किये गए इंतेजाम की बात करें तो यहां  चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर- 0612 2215978 और फैक्स 0612 2215611 है. वोटरलिस्ट में नाम खोजने के लिए निर्वाचन आयोग ने 1950 नंबर जारी किया है. इस पर डायल कर बूथ की जानकारी भी ली जा सकती है.

दोपहर 2 बजे तक मतदान 40.57 फीसदी

मधेपुरा 37 फीसदी
अररिया 42 फीसदी
सुपौल 41 फीसदी
खगड़िया 43 फीसदी
झंझारपुर 39.85 फीसदी

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button