बिहार के ताजा खबरेंराज्य

फारबिसगंज : अन्नदाताओं के बीच एसएसबी ने भेंट की स्प्रे मशीन

त्रिभुवन ठाकुर की रिपोर्ट

फारबिसगंज – सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सशस्त्र सिमा की 56वी बटालियन A कंपनी कुसमाहा हमेशा से समाज के लिए तरह-तरह की गतिविधियों को जनहित में करती आ रही है, हमेशा से समाजिक कार्यो में इनकी अहम भूमिका रही है ।
इसी बीच दस अन्नदाताओं के बीच बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन योजना के तहत दस स्प्रे पंप का वितरण किया गया। जिसे पाकर अन्नदाता काफी खुश हुए और एसएसबी को धन्यवाद दिया।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अन्नदाता के हित में किया गया इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।
इस मौके पर SSB के इंस्पेक्टर राजकुमार, हवलदार वेंकटरमन, कॉन्स्टेबल अभय कुमार, हवलदार चंदन कुमार, कांस्टेबल मधु कुमार व रमन कुमार उपस्थित थे

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button