पटना में होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, सोमवार सुबह 9 बजे आएगा पार्थिव शरीर

जनपथ न्यूज़ पटना :- समस्तीपुर सांसद और रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान का आज रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. कुछ दिनों पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. इस दुखद घटना से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9 बजे पटना आएगा और लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा. फिर शाम 4 बजे बांस घाट में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे कुशल राजनेता थे. साथ हीं वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से बिहार की अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने एलान किया है कि रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
रामचंद्र पासवान के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. उनके परिवार समेत तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त किया है.
रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा कि अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरा सबसे छोटा प्यारा भाई रामचंद्र सांसद का निधन हो गया है. ह्रदयाघात के बाद पिछले कई दिनों से आरएमएल अस्पताल में भर्ती था. आज दोपहर 1.24 पर अंतिम सांस ली. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक जताया है. ट्वीट के माध्यम से पीएम ने शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि “श्री राम चंद्र पासवान जी ने गरीबों और दलितों के लिए अथक प्रयास किया. हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की. उनके समाज सेवा के प्रयास उल्लेखनीय थे. उनके निधन से पीड़ा हुई. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति”