जन आक्रोशबिहार के ताजा खबरें

नव प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया

कुमुद रंजन सिंह
रामगढ़ शेखावाटी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार करने के लिये भारत की बैगेज उत्पादों की निर्माता जानी मानी कम्पनी ली-रॉय के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के वितरक फर्म ओके ट्रेडिंग कम्पनी का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया। इसी मौके पर ओके ट्रेडिंग कम्पनी के सौजन्य से नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। नव स्थापित फर्म परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चूरू जिले के पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण थे जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता एवं फतेहपुर के पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा थे। इनके अतिरिक्त रामगढ़ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दूदाराम चौहला, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश जोशी, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक प्रभुदयाल धौलपुरिया, भाजपा नेता गोवर्धन सिंह ठेकेदार, शेखार्वाी क्षेत्र के जानेमाने गायक मूलचंद चौधरी, चूरू भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरि राम चौपड़ा, तारानगर के अम्बेडकर संघ के अध्यक्ष मनीराम बाकोलिया, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के व्यवस्थापक एन.एम. खटीक, पार्षद अमित मौर्य एवं चूरू के सागर मल विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर कम्पनी प्रतिनिधि क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर सुभाष चंद्र घोडेता, सेल्स एक्जीक्यूजिटव सुरेंद्र कुमार, सेल्स मैनेजर कैलाश सोनी एवं वर्षा सिंह जादोन भी उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का तिलकार्चन किया गया तथा फर्म की प्रापराइटर श्रीमती संतोष देवी, संरक्षक ओमप्रकाश कनवाडिया, डॉ. अखिलेश कुमार कनवाडिया, गणपत राय मौर्य, चुन्नीलाल धौलपुरिया आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, शॉल एवं साफा ओढ़ाकर स्वागत किया। बाद में अतिथियों ने फीता काटकर फर्म का विधिवत् रूप से उद्घाटन किया तथा फर्म परिसर का अवलोकन कर उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाद में सभी अतिथियों ने एवं उपस्थित नागरिकों ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर, शॉल व साफा ओढ़ाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर अनिल कुमार धौलपुरिया, राजकुमार मौर्य, पूर्णमल कनवाडिय़ा, मनोज चांदोलिया, शिवकुमार मौर्य, लीलाधर धौलपुरिया, बद्रीप्रसाद कुलदीप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। फर्म के संरक्षक ओमप्रकाश कनवाडिय़ा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button