कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट:—

। पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर फंसी एक कार रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। कार ट्रेन के इंजन के साथ घसीटती हुई करीब एक किलोमीटर आगे तक चली गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई।
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कुमार अपनी पत्नी निसृता बिहारी और 5 साल के बेटे परनीत कुमार को लेकर पोठही के धरहरा स्थित ससुराल जा रहे थे। उन्होंने सुबह करीब 7 बजे पोठही स्टेशन के पास बने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। कार रेल ट्रैक पर फंस गई। सुमित पत्नी और बच्चे को लेकर कार से निकल पाते, इससे पहले ही जन शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और कार से टकरा गई। टक्कर के बाद कार ट्रेन के साथ करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। गांव के लोगों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला गया। सुमित और उसकी पत्नी की मौत कार में ही हो गई थी। पांच साल के बच्चे की स्थिति गंभीर थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गई।
इधर सूचना मिलने पर मसौढ़ी प्रशासन के साथ रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दानापुर डीआरएम भी घटनास्थल पर आए। रेलवे विभाग की टेक्नीकल टीम ने मशक्कत के बाद इंजन में फंसे कार को बाहर निकाला। करीब चार घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *