खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

जनपथ न्यूज़ जमुई. बिहार के जमुई जिले में सोमवार सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। घटना खैरा थाना क्षेत्र के मसरहंडी गांव की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
खेलने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक मसरहंडी प्राथमिक विद्यालय के बाहर दोनों बच्चियां खेल रही थी। खेलने के दौरान दोनों गड्ढे में डूब गई। स्थानीय लोगों ने बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों की पहचान मसरहंडी निवासी पिता कैलाश यादव की बेटी पूजा(5) और प्रियंका(7) के रूप में हुई है। दोनों बच्चियों की मौत के बाद गांव में मातम है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।