जनपथ न्यूज़:- बड़ी खबर पटना से है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्टीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. शिवानंद तिवारी ने कहा क्या नीतीश कुमार भोपाल से भाजपा के उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए भी वोट मांगने जाएंगे ? सोमवार को नीतीश कुमार बेगूसराय गए थे, वहां पर उन्होंने एनीडए से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगा था. गिरिराज सिंह बिहार की राजनीति के सबसे कट्टर चेहरा हैं.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के मामले में उन पर मुकदमा भी चल चुका है. सोमवार को नीतीश कुमार ने उनके लिए सिर्फ वोट नहीं मांगा बल्कि गिरिराज जी के साथ हाथ में हाथ मिलाकर हवा में भी लहराया. कुछ इस अंदाज में पंजाब की एक सभा में तब के नरेंद्र मोदी ने नीतीश जी का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवा लिया था. नीतीश उस समय बहुत आग बबुला हुए थे. जैसे उनकी धर्म निरपेक्षता नरेंद्र मोदी के साथ छुआ जाने से अपवित्र हो गई हो.
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में गिरिराज सिंह मोदी जी के विभाजनकारी व्यक्तित्व के ही लघु संस्करण हैं. उनके लिए वोट मांगने या उनके साथ हाथ में हाथ मिलाकर फ़ोटो खिंचवाने में नीतीश जी को अब संकोच नहीं हो रहा है. हमारे यहां लंबी तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद पुनः समाज में शामिल होने के लिए लोग ‘नूने’ मिलते हैं. गिरिराज के साथ बेगुसराय में जिस तरह दिखाई दिए उससे तो यही लग रहा है कि कट्टरवादियों के साथ नीतीश जी नूने मिलाकर उसी समाज में शामिल हो गए हैं. इसलिए प्रज्ञा ठाकुर के लिए वोट मांगने अब उन्हें संकोच क्यों होगा ?