देश में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंची दिख रही है. बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीचे 34,884 नये मामले सामने आए 671 वहीं लोगों की मौत हुई साथ ही 17,994 लोग ठीक हो गए. फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,38,716है . वहीं एक्टिव केस3,58,692, डिस्चार्ज 6,53,750 और मौतों की संख्या 26,273 है.
आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये मामले सामने आये हैं जबकि 38 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकडा शु्क्रवार को 1084 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गयी.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 45, 363 मामले हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 16, 445 है. उन्होंने बताया कि 27, 634 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.
हाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. गुरुवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8,641 नये मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8,139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई.
इसके साथ ही मिजोरम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के चार कर्मियों समेत 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 282 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पांच नए मामले आइजोल से, तीन सियाहा और दो चम्फाई जिले से आए हैं.