जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
23 अक्टूबर 2022
भागलपुर : कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलकर रख दी है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि शराबबंदी से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है। सरकार की गलत शराब नीति के कारण इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समानांतर बिहार में जो व्यवस्था लागू हुई है, उससे ब्लैक मनी जेनरेट हो रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो, वहां वे रंगीन पानी का सेवन खुलेआम करते हैं।
श्री सिंह शनिवार को हमारे झंझट टाइम्स के साथ मुखातिब थे। उन्होंने सर्वप्रथम बिहार वासियों को धनतेरस की बधाई दी और फिर बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार ने शराबबंदी को लेकर जिस तरह की व्यवस्था की है, उससे बिहार को काफी नुकसान हो रहा है। सरकार ने शराबबंदी को लागू किया और उसके लिए जो कानून बनाया है उसके जो दुष्परिणाम सामने आए हैं, वह सभी को स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। नीतीश कुमार को शराबबंदी भले ही पटना के कार्यालय में नजर आ जाए लेकिन पूरे बिहार में बिजली के पोल पर लिख दिया गया है कि मद्यपान निषेध है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी बिजली के पोल हैं, लगता है कि वहीं पर सारे शराबी इकट्ठे होते हैं और फिर वहीं बैठकर मद्यपान करते हैं।
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में सात साल से शराबबंदी कानून लागू है, जिसके कारण प्रत्येक साल 15 से 20 हजार करोड़ का राजस्व का नुकसान हो रहा है। अगर यह शराबबंदी ठीक ढंग से लागू हो गई होती, तब तो बात समझ में आती लेकिन इसके समानांतर एक व्यवस्था खड़ी हो गई है। जिसके माध्यम से ब्लैक मनी जेनरेट हो रहा है और जो गलत पैसा है, वह गलत लोगों के हाथ में जा रहा है। जिनके पास पहले साइकिल नहीं थी वे आज फॉर्चूनर पर चलते नजर आ रहे हैं।
आरसीपी ने कहा कि अब तो कोर्ट ने भी कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी के कारण बड़ी संख्या में लोग दूसरे नशे की चीजों को इस्तेमाल कर रहे हैं। शराब के मामलों से बिहार के कोर्ट त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की लाख दुहाई दे लें लेकिन उनके साथ बैठने वाले उनके ही करीबी नेता जब बिहार के बाहर जाते हैं तो वे रंगीन जल का सेवन करते हैं।
Follow us on Facebook:
https://www.facebook.com/janpathnewspatna/
YouTube:
https://www.youtube.com/channel/UCjWum0ulWHe1nggcajlnSTg