अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संस्थान द्वारा अधिवक्ताओ को दिया गया सेनेटाईजर

सन्नी कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्र० यादव के अपील पर समिति के महामंत्री व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणविजय सिंह द्वारा व्यवहार न्यायालयो में अघिवक्ताओ के वीच माक्स व सेनेटाईजर का वितरण कराया जा रहा है।इसी क्रम मे आज बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय मे अधिवक्ताओ के वीच सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
मौके पे श्री सिंह ने अधिवक्ता संधो के अध्यक्ष व सचिब से अघिवक्ता संधो को नियमित रूप से सेनेटाईज कराने, संध परिसर को साफ सफाई तथा जगह जगह पर हैंड वाश व पानी की व्यवस्था करने को कहा।
कार्यक्रम मे जिला सचिब संतोष कु० सिंह ने वताया की समिति द्वारा रणविजय सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण बिहार में इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि अधिवक्ता बन्धु खुद कें साथ दुसरो को भी सुरक्षित रख सकेI
इस कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद, महेश सिंह यादव, संजीव कुमार शर्मा,शशिभुषण प्रसाद,विवेकानंद प्रसाद,एस० एम० मुजफ्फर जमाल,कंचना भारती,धनंजय कुमार,नरेश प्रसाद,सुधीर कुमार,अमरदीप भारती,सुनील कुमार,विजय दास,जगदीश प्रसाद,आनन्द कुमार,आशुतोष कुमार,साधना सिन्हा,अरेन्द्र पासवान आदि अधिवक्ताओ ने सेल्फ डिस्टेन्स का भी पालन करने का सकल्प लिया।