जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
8 सितंबर 2022
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र मांझी के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि स्व० रामचंद्र मांझी भोजपुरी के सुप्रसिद्ध नाटककार भिखारी ठाकुर के लौंडा नाच मंडली के अंतिम स्तंभ के रूप में जाने जाते थे। प्रसिद्ध कलाकार और भिखारी ठाकुर के शिष्य पद्मश्री रामचंद्र मांझी मूल रुप से सारण जिले के नगरा के तुजारपुर के रहने वाले थे। उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। उनके निधन से सामाजिक एवं लोक कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।