जितेन्द्र कुमार सिन्हा / ब्यूरो प्रमुख
पटना: बिहार सरकार के परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने राज्य के सभी जिलाधकारियों, सभी वरीय पुलिस अधिक्षक एवम् सभी पुलिस अधिछक को पत्र भेजते हुए कहा है कि लॉक डाउन की अवधि में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत राज्य में ई रिक्शा ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर का परिचालन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर शुरू किया जाएगा।
बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जाएगा। बसों के परिचालन के क्रम में वाहन को प्रतिदिन और समय- समय पर हर एक ट्रिप के पश्चात सैनिटाइज करना सुनिश्चित करना होगा।
ड्राइवर एवं कंडक्टर को साफ कपड़े एवं मास्क पहनने होंगे और वाहनों के अंदर तथा बाहर कोरोनावायरस बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर स्टीकर लगाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पंपलेट का यात्रियों के बीच वितरण कराएंगे। यात्रियों को वाहनों के अंदर चढ़ने उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे।
कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर राज्य में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर का परिचालन अनुमान्य होगा। 08 जून से शर्तों के साथ आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां शुरू होंगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed