जनपथ न्यूज डेस्क

www.janpathnews.com
Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा
Edited by: राकेश कुमार
25 अक्तूबर 2022

पटना के गौड़िया मठ स्थित झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों और वंचितों के बीच पटाखे, फुलझड़ी, मोमबत्तियां, लाई, फरही/ममरा और लड्डू का वितरण रविवार को किया गया। उक्त जानकारी देते हुए “खिलखिलहट : मुस्कान की किरण” के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों और बड़ों के बीच कुछ कपड़ों और खिलौनों का भी वितरण किया गया है। एक प्रयास संस्था का, जिससे कुछ वंचितों के चेहरे पर खुशी आ जाये, कुछ की ही सही, दिपावाली जगमग हो जाये। अपने संस्था “खिलखिलहट : मुस्कान की किरण” का तो उद्देश्य भी यही है।

श्री प्रदीप ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था के शालिनी वर्मा, डॉ वंदना मिश्रा, नन्दा कुमारी, यतीश सिन्हा, अंजनी कुमार, श्यामा प्रसाद और रीता प्रसाद की सहभागिता रही।

उन्होंने बताया कि बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर सभी का मन गदगद हो गया। उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी। संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी को शुक्रिया कहा और कहा कि आप सबके साथ से यह कार्य पूरा हो सका है, आगे उम्मीद है कि और भी लोग इस संस्थान से जुड़ेंगे और, और भी भव्य कार्यक्रम होगा।

Loading

You missed