जुर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़
विधवा महिला को मिला न्याय, महिला के शारीरिक शोषण का अपराधी एवं इसके पति का हत्यारा डब्ल्यू सिंह पर दर्ज हुआ एफआइआर

जनपथ न्यूज डेस्क
बिहार के रोहतास जिले मे विधवा महिला रीमा देवी एक साल से न्याय के लिए अपने पति के हत्यारे डब्ल्यू सिंह को सजा दिलाने के लिए दर की ठोकर खाती रही लेकिन पीड़ित महिला को थाना द्वारा को कोई मदद नहीं मिला. बलात्कारी डब्ल्यू सिंह के आतंक से डरी सहमी महिला का थाना प्रभारी ने FIR तक दर्ज नहीं किया.

देर से ही सही महिला को न्याय मिला लेकिन विधवा महिला के शारीरिक शोषण का अपराधी एवं इसके पति का हत्यारा डब्ल्यू सिंह को जब सजा मिलेगी तभी महिला के पति के आत्मा को शान्ति मिलेगी.
