बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर 18 सितम्बर को होगी मतदान
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 जुलाई ::
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया कोरोना संक्रमण के कारण बाधित था। अब कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार जारी अधिसूचना में, अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए 07 से 09 अगस्त, 2021 तक नामांकन पत्र दाखिल होगी और दाखिल नामांकन पत्रों की जाँच 12 अगस्त, 2021 को होगी। नामांकन वापसी की तिथि 14 अगस्त, 2021 और वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित करने की तिथि 16 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।
मतदान 18 सितम्बर, 2021 को कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी। मतगणना इसी दिन 18 सितंबर को अपराह्न 4:30 बजे से होगी।
अधिसूचना सं–निर्वाचन- 102/ 2021, दिनांक–23 जुलाई, 2021 के तहत 10 प्रस्तावकों (निर्वाचक सदस्यों) के साथ साहित्य सम्मेलन का कोई भी निर्वाचक सदस्य, नामांकन की तिथियों में पूर्वाहन 11:30 बजे से 3:00 बजे तक, साहित्य सम्मेलन कार्यालय में निर्वाचन– पदाधिकारी के समक्ष, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते है।
नामांकन प्रपत्र साहित्य सम्मेलन कार्यालय से 02 अगस्त 2021 से 09 अगस्त तक एक सौ रुपये भुगतान मिलेगा। नामांकन शुल्क दो हजार एक सौ रुपये निर्धारित है।
साहित्य सम्मेलन की नियमावली के नियम-29 के तहत, साहित्य सम्मेलन कार्यालय से 25 किलोमीटर से दूर रहने वाले निर्वाचक सदस्य डाक से भी मतदान कर सकते हैं। डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती 17 सितम्बर, 2021 तक की जाएगी।