अवैध विदेशी शराब की तस्करी में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 9 लीटर शराब बरामद, शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक जप्त

जनपथ न्यूज़ डेस्क
13 जनवरी 2026
पटना: आज दीघा टीओपी जेपी सेतु क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन उपरांत तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया, जिस पर सवार दो युवकों की पहचान दीपक कुमार व पंकज कुमार के रूप में की गई।

तलाशी के क्रम में इनके पास से अंग्रेजी शराब Old Monk XXX Rum की 750 एमएल का 12 बोतल, कुल 9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FM1988 को मौके पर ही विधिवत रूप से जप्त कर लिया गया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को बरामद अंग्रेजी शराब एवं जप्त मोटरसाइकिल के साथ अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई हेतु दीघा थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

![]()



