ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, दर्जनभर घायल

बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, दर्जनभर घायल

राकेश कुमार/जून 25, 2021

बिहार के मुजफ्फरपुर में बारात को लेकर आ रही बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के नरियार में शुक्रवार की सुबह एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 15 लोग घायल हैं जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। मोतिहारी के ढाका से बारात से लौटन के दौरान हादसा हुआ है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह एक बस में कुछ लोग मोतिहारी के ढाका से लौट रहे थे। वहां वे शादी में बाराती बनकर शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटने के क्रम में शुक्रवार की सुबह मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के नरियार में बस पंचर हो गई।

इधर, बस पंचर होने के बाद उसे सड़क पर ही टायर बदलने का काम हो रहा था। इस दौरान बस से कुछ लोग उतरकर बस के सामने खड़े थे। इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इसकी वजह से बस के सामने खड़े चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें एसकेएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, बारात गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र से मोतिहारी के ढाका गई थी। लौटने के दौरान पानापुर के नरियार के पास यह घटना हुई है। ट्रक के धक्का मारने की वजह से बस ने करीब 15 से 20 लोगों को कुचल दिया। इसमें घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button