जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
22 नवंबर 2022

भागलपुर : भागलपुर शहर के डिक्सन माेड़ के पास रेलवे की जमीन पर स्थित बस स्टैंड काे शहर से बाहर करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने डीएम काे पत्र लिखा है। जारी पत्र में कहा गया है कि डिक्सन माेड़ से उल्टा पुल के रास्ते पर बड़ी बसें चलती हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। पूर्व में बायपास टीओपी के सामने बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन डिक्शन माेड़ राेड में रेलवे की ओर से हर साल इस स्टैंड का टेंडर किया जाता है। इससे बस स्टैंड शहर के बीच में ही है। इससे पूरे शहर में जाम की समस्या हाेती है। इसलिए बस स्टैंड काे शहर से बाहर करने की दिशा में जरूरी कार्रवाई किये जाएं, उन्होंने इस पत्र की काॅपी कमिश्नर के सचिव और एसएसपी काे भी भेजी है।

इस बारे में जहां कमिश्नर ने भी डीएम काे कार्रवाई करने काे कहा है। वहीं, आयुक्त के सचिव ने भी डीएम काे इससे संबंधित पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस संदर्भ में जरूरी कार्रवाई कर रिपाेर्ट दिये जाएं। इस बाबत डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बाईपास के पास रिक्शाडीह में बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए वहां करीब 2.5 एकड़ सरकारी जमीन भी है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव के बाद इस दिशा में पहल की जाएगी। नगर विकास व आवास विभाग काे भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही उस इलाके काे प्लानिंग एरिया में भी शामिल किया गया है। जब वहां से इस दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा ताे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loading