भागलपुर: पॉकेट में रखा बम फटने से युवक की गई जान, विस्फोट में दाहिना हाथ भी उड़ गया

राकेश कुमार/जून 21, 2021

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित कस्बा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक युवक की बम विस्फोट से मौत हो गयी। बम उसने अपनी पॉकेट में रख रखा था। विस्फोट में उसका एक हाथ भी उड़ गया था घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही कुछ आस पास के लोग उसे अस्पताल ले गए। हालांकि रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान मो.इस्तियाक के पुत्र “मो.जसीम, उम्र 28वर्ष” के रूप में हुई है। नाथनगर पुलिस शव को जब्त कर थाना ले गई।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पास पॉकेट में विस्फोटक बम था। उसे लेकर वह घर के बाथरूम से निकलकर कहीं बाहर जा रहा था। मृतक के पिता मो.इस्तियाक ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे घर से नमाज अदा के लिए मस्जिद गए थे। लौटने के क्रम में कुछ घर के बगल के लोगो ने बताया कि आपके बेटे जसीम को बम लगा है। वह घायल है। भागे दौड़े घर पहुंचे तो पत्नी ने बताया कि बेटा को इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गए हैं। वह बहुत जख्मी है। उसका दाहिना हाथ उड़ गया है। थोड़ी देर बाद पता लगा कि उसकी मौत हो गयी है। घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि मृतक के पिता मो.इस्तियाक के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मृतक की दुश्मनी किसी से नहीं थी। मृतक के पास बम था जो विस्फोट कर गया। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

युवक की मौत के बाद चंपानगर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है। आखिरकार बम विस्फोट हुआ तो किसने बम उसे दिया। मृतक के परिवार वालों के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है। सभी भाई नशे व गलत संगति में है। इस कारण ऐसी बड़ी घटना इलाके में हुई। मृतक के बारे में लोगों का मंतव्य गलत है। कहा कि युवक नशा का सेवन करता था और बुरी संगति में था। बदमाश किस्म के लोगों के साथ उसका रोजदिन उठना बैठना था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *