बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने से शुरू सेनेटाइजेशन कार्यकर्म पूरे दिल्ली में होगा… एपी पाठक
आज पूर्वी दिल्ली के शकरपुर पुलिस स्टेशन में भारत सरकार के पूर्व एडीजी , बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री एपी पाठक, ट्रस्ट की अधक्षया श्रीमती मंजु बाला पाठक और पूर्वी दिल्ली के एसीपी श्री पुंज के संयुक्त कर कमलों से सेनेटाइजेशन का उद्घाटन हुआ। और यह पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने से शुरू होकर पुनः पूरे दिल्ली में होगा।
अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री एपी पाठक ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ ये निःशुल्क सेनेटाइजेशन देश के अलग अलग राज्यों और नगरों में बाबु धाम ट्रस्ट और वहां के स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों के समन्वय से हो रहा हैं।ये सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम अलग अलग राज्यों में अनवरत चल रहा है।
बताते चलें कि पश्चिमी दिल्ली के बहुत इलाकों सहित दिल्ली के रिहायशी इलाकों में सेनेटाइजेशन कार्यकर्म बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तलें हुआ।
कोरोना काल में बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले श्री एपी पाठक के नेतृत्व और निर्देश से बिहार के चंपारण सहित अन्य जगहों पर लाखों मास्क, सैकड़ों क्विंटल अनाज, हजारों साबुन और सेनेटाइजर निःशुल्क जरूरतमंदों के बीच बांटा गया और जगह जगह पक्का पकाया भोजन लगभग पचास हजार लोगों में बांटा गया।
यह सर्वविदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले श्री पाठक एवं श्रीमती पाठक पिछले डेढ़ दशक से गरीबों, दलितों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की निःशुल्क सेवा करते आ रहे हैं। इसमें लाखों कंबल और वस्त्र वितरण हुआ।हजारों परिवार को सामाजिक सुरक्षा लाभ योजना दिलवाया गया। सैकड़ों विकलांगता प्रमाण पत्र,हजारों लोगों को वृद्धा पेंशन , हजारों लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण , हज़ारों युवाओं को रोजगार ,दलितों ,वंचितों और शोषित को न्याय दिलवाना ,अस्पतालों में निःशुल्क विटामिन k के इंजेक्शन दिलवाना , गांवों में चपाकल और सोलर लगवाने से लेकर बाबु धाम ट्रस्ट शिक्षण संस्थान द्वारा गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, गरीब लड़कियों की शादी , सड़कें बनवाने में मदद से लेकर बहुत से सामाजिक कार्य एपी पाठक और उनकी धर्मपत्नी मंजुबाला पाठक करते आ रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *