जनता दरबार में युवती ने लगाए गंभीर आरोप; DGP कहते हैं, ‘लड़कियां पहले फंसाती हैं फिर आरोप लगाती हैं’
राकेश कुमार
जनपथ न्यूज, सितम्बर 6, 2021
पटना: जनता दरबार में सोमवार को पहुंची एक युवती ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए कि नीतीश कुमार भी थोड़े देर के लिए सन्न रह गए। अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंची एक युवती ने कहा कि उसने एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार पर आरोप लगाया था। पांच महीने से वह एफआईआर कराने के लिए आवेदन लेकर घूम रही है। हर जगह आवेदन ले लिया जाता है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है। इस दौरान युवती ने डीजीपी पर भी आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने के दौरान युवती ने कहा कि जब कहीं से कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह गुहार लगाने के लिए डीजीपी के पास भी गई। वहां जाने के बाद डीजीपी ने कहा कि लड़कियां पहले अपनी अदा से फंसाती हैं लड़कों को और फिर उसके बाद आरोप लगाती हैं। युवती ने कहा कि जब डीजीपी ऐसा बोल रहे हैं तो आखिर उसकी कौन सुनेगा।
बताते चले कि जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इस माह के पहले सोमवार को पुलिस व जमीन से जुड़े मामलों की शिकायतें सुन रहे हैं। इसके अतिरिक्त कारा, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें भी सुनी जाएंगी।