सुशील मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा भाजपा को दलितों की नहीं सिर्फ वोट की चिंता

सुशील मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा भाजपा को दलितों की नहीं सिर्फ वोट की चिंता
जनपथ न्यूज़ :- बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पैंतरे और बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं. अंबेडकर जयंती पर बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दलित बस्तियों को गोद लेने वाले बयान पर बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा को दलितों की नहीं बल्कि सिर्फ अपने वोट की चिंता है. चुनाव नजदीक आते देख उनका दलितों से हमदर्दी का नाटक शुरू हो गया है. चुनाव के बाद वो फिर से दलितों की काट में लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी दलितों से हमदर्दी का दिखावा करती है तो दूसरी तरफ आरक्षण समाप्त करने का चक्रव्यूह भी रच रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सुशील मोदी को बिहार के दलितों और गरीबों की इतनी ही चिंता है तो फिर वो दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में फंसे हुए गरीब मजदूरों को निकालने के लिए क्यों नहीं प्रयास कर रही. ललन कुमार ने कहा कि बिहार के मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर करके अपने घर आ रहे हैं तो उन्हें बार्डर पर पेरशान किया जा रहा है. सरकार ने अब तक न तो उनके खाने पीने के लिए कोई इंतजाम किया है और न ही उन्हें वापस लाने के लिए कोई नीति बनाई है. ललन कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति धर्म देखकर नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद आज भी हम लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं मगर सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी के अधिकांश नेता अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं और सिर्फ बयानबाजियां कर रहे हैं.