सब इंस्पेक्टर अपने दलाल के साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़े!
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई

अवर निरीक्षक अपने दलाल के साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़े
आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़ी कारवाई करते हुए प्रीति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना शिकारपुर, जिला- पश्चिमी चम्पारण एवं दलाल अर्जुन सोनी, मो०- प्रकाश नगर, नकटियागंज, थाना-शिकारपुर, जिला- प०चम्पारण को 12,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा आज निगरानी थाना कांड सं0-63/25, दिनांक 20.08.2025 में प्रीति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- शिकारपुर, जिला- पश्चिमी चम्पारण एवं दलाल अर्जुन सोनी, मो०- प्रकाश नगर, नकटियागंज, थाना- शिकारपुर, जिला प०चम्पारण को 12,000/- (बारह हजार) रूपये रिश्वत लेते शिकारपुर थाना से आगे अभियुक्त प्रीति कुमारी के किराये का आवास के बाहर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री फिरोज कौसर, पिता नसरूद्दीन अहमद, ग्राम मलदहिया, थाना-शिकारपुर, जिला प०चम्पारण द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (जो पुलिस अवर निरीक्षक हैं) के द्वारा शिकारपुर थाना कांड सं0-791/25 दिनांक 02.08.25 में मदद करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता सुश्री रिशिता स्नेह, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के अनुरोध पर श्री पवन कुमार-1, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त प्रीति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण को गिरफ्तार एवं अप्राथमिकी अभियुक्त-दलाल अर्जुन सोनी, मो०- प्रकाश नगर, नकटियागंज, थाना शिकारपुर, जिला प०चम्पारण को 12,000/- (बारह हजार) रूपये रिश्वत लेते शिकारपुर थाना से आगे अभियुक्त प्रीति कुमारी के किराये का आवास के बाहर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। वही पत्रकारों से बात करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 63 वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 53वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 60 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 19,19,000/- (उन्नीस लाख उन्नीस हजार) रूपये है।
वही, निगरानी अन्वेषक
ब्यूरो के द्वारा लोगों से अपील किया गया है । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।
लैंडलाइन नंबरः
(1) 0612-2215033
(2) 0612-2215030
(3) 0612-2215032
(4) 0612-2215036
(5) 0612-2215037
(6) 0612-2999752
हेल्पलाइन नंबरः
0612-2215344
मोबाइल नम्बरः
7765953261