एक सौ से ज्यादा प्रकार की सेवाएं आपको मिलेंगी यहां*
जनपथ न्यूज़ डेस्क
Report: गौतम सुमन गर्जना
Edited: राकेश कुमार
27 मार्च 2023
भागलपुर : अब आपके स्मार्ट सिटी में भी ‘बी-यू’ नामक स्मार्ट सैलून खुल गया है। जी हां, रविवार को मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने इसका उद्घाटन किया। पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर और राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
स्मार्ट सैलून की बिहार में यह छठी शाखा है, जबकि पूरे भारत के बड़े शहरों में कुल 250 शाखाएं हैं। भागलपुर में डॉ. आर.पी. रोड में इसकी शाखा है। इस सैलून की विशेषता है कि स्मार्ट मीरर (स्मार्ट ऐनक) में विभिन्न हेयर स्टाइल में आपके चेहरे का स्वरूप पहले ही पता लग सकता है, जिसके अनुरूप आप अपने पसंद की हेयर कटिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा लगभग एक सौ से ज्यादा प्रकार की सेवाएं महिलाओं और पुरुषों के लिए उपलब्ध हैं। स्मार्ट सैलून में आधुनिक साज सज्जा एवं उपकरण अंतरराष्ट्रीय के हैं।
इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट सैलून के खुल जाने से शहर में नागरिक भी स्मार्ट दिखेंगे। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, लक्ष्मी डोकानिया, रामगोपाल पोद्दार, अरुण चोखानी, पवन खेतड़ीवाल, रतन पोद्दार आदि मौजूद थे।