
जनपद न्यूज़/क्राइम डेस्क
Edited By: राकेश कुमारफु
फुलवारी शरीफ: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर गांव में रविवार की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेम और जुनून से उपजे एक खौफनाक ड्रामे ने पूरे गांव को दहला दिया। बताया जाता है कि अपने देवर रिजवान से इश्क करने वाली भाभी शबनम खातून ने आधी रात उसके कमरे में घुसकर धारदार चापर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कमरे का दरवाजा और फिर घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गई।
अहले सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। यह असामान्य स्थिति देखकर लोग चौंके और किसी तरह दरवाजा खोला। इसके बाद वे रिजवान के कमरे की ओर बढ़े तो पाया कि उसका दरवाजा भी बाहर से बंद है। जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नज़ारा देखकर सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। बिस्तर पर खून से लथपथ रिजवान की लाश पड़ी थी। घर में मातम मच गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक रिजवान की पत्नी यासमीन मायके गई हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही वह भी पहुंची। यासमीन ने पुलिस को दिए बयान में साफ तौर पर अपने जेठ शहबाज और जेठानी शबनम खातून पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेठ शहबाज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शबनम फरार है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शबनम का अपने देवर रिजवान से प्रेम संबंध था। घर के लोग भी इस बात को जानने लगे थे। समाज और परिवार में बदनामी से बचाने के लिए शबनम ने ही अपने देवर की शादी लगभग दो साल पहले अपनी पसंद की लड़की यासमीन से करवा दी थी। लेकिन शादी के बाद रिजवान ने भाभी से दूरी बना ली। यही बात शबनम को नागवार गुज़री और वह लगातार रिजवान को अपनी ओर खींचने का दबाव बनाने लगी। बताया जाता है कि पहले भी उसने हत्या की कोशिश की थी, लेकिन असफल रही। अंततः शनिवार की रात उसने खौफनाक कदम उठाते हुए देवर का खून कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह और फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया।
एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जेठ यानि मृतक के भाई शहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार शबनम की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।