तेजस्वी यादव के लिए मन्नत मांगने चले बाबाधाम

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
19 जुलाई 2023

भागलपुर : श्रावणी मेला 2023 में कांवरियों का जत्था लगातार बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हो रहा है. इस दौरान कांवरिया पथ पर तरह-तरह के अंदाज में झूमते हुए शिवभक्त दिख रहे हैं. कोई अपनी मन्नत पूरी होने पर बिच्छू बम बनकर हथेली के बल पर ही सफर कर रहा है तो कोई दंडी बम बनकर. वहीं इस बीच एक डाक कांवरिया ऐसे भी दिखे जो अपने सिर पर लालटेन लेकर बाबाधाम निकल पड़े. दरअसल, ये डाकबम राजद के समर्थक हैं और अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कामना लेकर देवघर रवाना हुए हैं.

*सिर पर लालटेन, पीठ पर गंगा जल*: सोमवार को जल अर्पण करने वाले डाक बम की काफी भीड़ थी. सुल्तानगंज से भारी तादाद में डाकबम रवाना हुए और सोमवार को बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण किया. उसी भीड़ में सिर पर लालटेन, पीठ पर गंगा जल लिये पटना मसौढ़ी विधानसभा के सुबोध कुमार भी शामिल थे जो डाकबम बनकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की कामना को लेकर देवघर निकले. सुबोध ने बताया कि वो नौ साल से डाकबम जा रहे हैं. राजद के परिधान में वो दूसरी बार रविवार को गंगाजल भरकर सुलतानगंज से रवाना हुए और सोमवार को बाबा को जलार्पण किया.

*जानिए क्या है सुबोध बम की मन्नत?*

सुबोध राजद का हरा ड्रेस पहने दिखे. उन्होंने लालू नाम की टोपी भी लगा रखी थी. एक तरफ बाबा भोलेनाथ व दूसरी तरफ लालू की तस्वीर उनके कपड़े पर थी. राजद का चुनाव चिह्न माथे पर लेकर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर सुबोध कांवरिया पथ पर चल रहे थे. कांवरिया पथ पर केसरिया से अलग हरा वस्त्र व सिर पर राजद का चुनाव चिह्न लालटेन लेकर जा रहे सुबोध को लोग देखने वहीं थम जा रहे थे. सुबोध ने बताया कि बाबा से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को सीएम बनाने की कामना करने डाक कांवर लेकर जा रहे हैं. बाबा मन्नत पूरा कर दिये और तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बन जायेंगे, तो सावन के प्रत्येक सोमवारी डाकबम जायेगे. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव काफी बीमार थे तब वह 2019 में भी इस तरह ही बैद्यनाथ धाम गए थे. बाबा की कृपा से लालू यादव स्वस्थ हो गए थे. बता दें कि कांवरिया पथ पर युवाओं का एक और जत्था भी दिखा जो हरे गमछे के साथ यात्रा कर रहा था और राजद समर्थक खुद को उन्होंने बताया.

*खुद भोले का रूप लेकर निकले देवघर*: सावन में कई रूप व रंग धारण कर बाबा धाम जा रहे हैं. सुल्तानगंज से बाबा भोलेनाथ का वेश धारण कर एक भक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. यूपी गोरखपुर से पप्पू गोस्वामी 26 वीं यात्रा पर सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुये. उन्होंने बताया कि बाबा की भक्ति में अद्भुत शक्ति है. सावन आते ही बाबा की मस्ती में डूब जाते है. बाबा का रूप धारण कर देवघर जाने के दौरान कांवरिया सहित कई लोग एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे.

*अजगैवी नगरी में कांवरियों का तांता*: विदित हो कि सावन की दूसरी सोमवारी व अमावस्या पर अजगैवी नगरी सुल्तानगंज व कांवरिया पथ पूरी तरह कांवरियों के रंग में रंग गयी. हर जगह से बोलबम और शिव के नारे गूंज रहे थे. सावन के अमावस्या पर लगभग 50 हजार से अधिक शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया. काफी संख्या में कांवरिये गंगा जल भर कर बाबा नगरी प्रस्थान किये. दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, नेपाल, सिक्किम, बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी,असाम आदि राज्य के कांवरिये अजगैवी नगरी से बाबा नगरी को प्रस्थान किये. अजगैवीनाथ मंदिर में दूसरी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गयी थी.

*27464 कांवरिये सोमवारी पर हुए रवाना बाबाधाम*: सावन की दूसरी सोमवारी पर सरकारी आंकड़ाें में शाम पांच बजे तक 27464 कांवरिये बाबा धाम रवाना हुए. डाक बम में 19 महिला सहित 711 पुरुष डाक बम प्रमाणपत्र लेकर बाबा नगरी गये.

*सावन की दूसरी सोमवारी पर झूमते रहे कांवरिये*: सावन की दूसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट के मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक से बढ़कर एक गाने पर कांवरिये झूमते दिखे. मशहूर सिंगर अनुपमा यादव ने भक्ति गीतों से सभी कांवरियों को आनंदित कर दिया. पहले राम के भजन पर उन्होंने सभी को झुमाया. मेरे मन में बसें है राम, हरी-हरी हरी चूडियां मांगा दय संवराका जाइब बाबाधाम, चलो बुलावा आया है……..बाबा ने बुलाया है, जैसे गीतों पर शिवभक्त झूमते दिखे. कार्यक्रम के दौरान भीड़ काफी अधिक होने से पुलिस को सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैद रहीं. बता दें कि मलमास शुरू होने की वजह से अब कांवरियों की भीड़ थोड़ी कम दिखने लगी है.

Loading

You missed