जुर्मपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुर

सनसनीखेज खबर : बांका के अमरपुर क्षेत्र में विवाहिता को किरासन तेल डालकर जलाया,प्राथमिकी दर्ज

जनपथ न्यूज डेस्क
भागलपुर/पटना
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
5 मार्च 2023

भागलपुर : पड़ोसी जिला बांका में इन दिनों महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि दिखाई दे रही है। ताजा मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित लौगांय गांव में घरेलू विवाद में पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक विवाहिता को केरोसिन तेल डालकर जलाने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त विवाहिता टुम्पा कुमारी का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह मायागंज अस्पताल में चल रहा है । विवाहिता के पिता ओड़ैय गांव निवासी शंभू शर्मा ने अपने दामाद मुकेश कुमार एवं ससुराल पक्ष द्वारा अपनी बेटी को आग लगाकर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व वह अपनी पुत्री टुम्पा कुमारी का लौगांय गांव के मुकेश कुमार से शादी किया था। जिसमें तीन बच्चे आकंश कुमार नौ वर्ष,आदर्श कुमार छह वर्ष एवं अंगीकार कुमारी चार वर्ष है। लेकिन पिछले तीन-चार वर्षों से दामाद मुकेश कुमर बेवजह उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता आ रहा है। जिसको लेकर वह दर्जनों बार लौगांय जाकर दामाद एवं रिश्तेदार को समझाने का कार्य करते रहे हैं। लेकिन हर बार अब ठीक से रहने के अश्वासनों के बाद भी उनके साथ मारपीट किया जाता रहा। इससे आगे उन्होंने बताया कि लौगांय में पड़ोसी ने उसे बताया कि शुक्रवार की शाम हमारी लड़की के साथ पहले मारपीट किया गया और फिर उनके शरीर पर केरोसिन तेल डालकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। इस बात की सूचना मिलने पर वे भागलपुर मायागंज अस्पताल आये। जहां उसकी पुत्री बुरी तरह से जली मिली है। उन्होंने दामाद मुकेश कुमार एवं उसके स्वजनों पर साजिश के तहत आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है। फिलवक्त विवाहिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Loading

Related Articles

Back to top button