जनपथ न्यूज डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
27 जनवरी 2023

सांसद रामकृपाल यादव ने पटना के दानापुर-खगौल रोड पर “श्रीराम जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” के शाखा कार्यालय (ब्रांच ऑफिस) का शुक्रवार को शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीराम जेनरल इंश्योरेंस कंपनी
अपनी शाखा कार्यालय का विस्तार कर पटना से बिहटा तक के ग्राहको को लाभान्वित करेंगे। इससे कंपनी के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी फायदा होगा।

शुभारम्भ कार्यक्रम में बिहार- झारखंड के जोनल हेड अमृतांशु शेखर, क्षेत्रीय वरीय प्रबंधक शैलेश
कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विलोक कुमार, शाखा प्रबंधक राजू कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक ओंकारनाथ एवं
कंपनी के अन्य वत्तीय सलाहकार उपस्थित थे |

उक्त अवसर पर कंपनी के जोनलहेड अमृताशुशेखर ने कहा कि पटना पश्चिमी क्षेत्र के विकास के लिए इसे एक सुनहरा अवसर है और अन्य फाइनेंशियल सुविधा के लिए पटना पश्चिमी क्षेत्र हेतु बहुत ही सुगम एवं सुविधा जनक होगा।

क्षेत्रीय वरीय प्रबंधक शोभा कांत ने कहा कि कंपनी की पटना में यह दूसरी ब्रांच ऑफिस है जो
पटना पश्चिमी क्षेत्र के लिए एक उपहार के समान है।

Loading

You missed